थाना बैकुंठपुर की कार्यवाही, घटना घटित करने के चंद घंटों मे आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों द्वारा लुटे गए नगदी व सामान कुल 118000 रु की संपत्ति बरामद

बैकुंठपुर -खड़गवां मुख्य मार्ग मे लिफ्ट मांगने क बहाने चाकू अडाकर लूट कि घटना को दिए अंजाम
दिनांक 18/08/22 के रात्रि मे प्रार्थी दिलीप कुमार साहू निवासी देवड़ान्ड थाना आकर आवेदन देकर रिपोर्ट लिखाया कि आज लगभग रात्रि 8 बजे अपने घर देवाडांड जा रहा था सुरमी चौक के पास दो लडके मिले और मनसुख हॉस्पिटल तक जाने के लिए लिफ्ट मांग तब वह दोनों को अपने मोटर साइकिल मे बैठा लिया धनुहर नाला के पास सुनसान जगह देखकर दोनों आरोपियों ने गाड़ी को रोकने बोले रोकने पर दोनों अपने अपने पास से बटन चाकू निकाल कर उसके गर्दन मे अड़ाते हुई धमकी दिए कि जो भी सामान तुम्हारे पास है हमें दे दो वरना तुम्हे जान से मार देंगे तब वह डर कर अपना 2 नग एंड्रॉयड मोबाइल व 2200 ₹ नगद दे दिया इसके बाद आरोपियों ने उसका एटीएम कार्ड भी लूट लिया और डरा धमका कर उसका पास वर्ड पूछ लिए इसके बाद उसके मोटर साइकिल को लूटकर बैकुंठपुर कि और भाग गए कि रिपोर्ट पर थाना मे दोनों के विरुद्ध लूट का मामला दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारीयों को बताया गया मामले कि गंभीरता को देखते हुई श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री त्रिलोक बंसल द्वारा तत्काल टीम गठित कर नकाबन्दी कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया इनके निर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती कविता ठाकुर के मार्गदर्शन मे कुछ हीं घंटों के भीतर आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपियों से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किये और बताये कि आरोपी से लुटे गए एटीएम कार्ड से घड़ी चौक बैकुंठपुर के एटीएम से 3600 भी निकाले हैँ दोनों आरोपियों के पास से लूटी गई मोटर साइकिल कीमत 50000 नगद रकम 5800 रेडमी कंपनी कि मोबाइल कीमत 14000 सैमसंग कंपनी कि मोबाइल कीमत 10000 घटना मे प्रयुक्त बटन चाकू 2 नग जप्त किया गया आरोपीगण संजय जीवन कुजूर व विवेक खलखो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड मे जेल भेजा गया इस सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी अश्वनी सिंह उप निरिक्षक गंगा साय पैंकरा प्रधान आरक्षक शम्भू पोरते आरक्षक कन्हैयालाल राजवाड़े, इलियास कुजूर,भानु प्रताप सिंह, विमल जायसवाल सैनिक भगवान दास कि महत्वपूर्ण भूमिका रही l