सूरजपुर जिले के ज़ामा मस्जिद में अब वर्तमान में सदर का कार्यकाल खत्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने आदेश जारी किया है, कि अब छत्तीसगढ़ के सूरजपुर अंजुमन कमेटी पद पर सदर की चुनाव सर्व समिति से होगी इस सदर पद के लिए इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन कर सकता है ।

मिली जानकारी के अनुसार सूरजपुर निवासी बदरू ज़मा खान को एडहॉक के पद पर सदर नियुक्त किया गया है, जो छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के आदेशानुसार सूरजपुर एसडीएम रवि सिंह ने छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के नियमों का पालन करते हुए , नायब तहसीलदार इसराइल अंसारी को सूरजपुर जिला कमेटी के सदर पद पर चुनाव कराने के लिए निर्देशित किया गया है।
तथा अब सूरजपुर ज़मा मस्जिद के चुनाव मे सदर पद के लिए इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। जो दिन इसलाम को समझसके व सदर का मरतबा क्या होता है।