विभागीय उदासीनता से अवैध उत्खनन का कार्य तेजी से फल-फूल रहा दबंग लोग धड़ल्ले से कर रहे हैं अवैध रेत व बालू का अवैध उत्खनन व परिवहन प्राकृतिक सौंदर्य रहा है खतरा.

0
Spread the love

सुरजपुर – न्यूज़ 29/ …..खनिज विभाग के रहमो करम पर जिले में अवैध उत्खनन का कार्य तेजी से फल-फूल रहा है।अवैध रेत सोहागपुर (दरिपारा) व रूनियाडींह रेण नदी से अवैध रूप से बालू उत्खनन के कार्य में लोग जान की बाजी लगाकर धंधा कर रहे हैं।यह जरूर है कि विभाग दिखावे के लिए छोटी मछलियों पर कार्रवाई कर खुद की पीठ थपथपाते रहता है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के भैयाथान ब्लॉक के नदी नालों से बालू का अवैध उत्खनन व परिवहन किया जा रहा है।ज्यादातर यह कार्य अंहले: सुबह व देर रात को किया जाता है और ऐसे धंधे से जुड़े लोग नाबालिको से भी काम लेते हैं।देखा जाता है कि देर रात ओभर लोड सुरजपुर जिले के विश्रामपुर थाना व चौकी करंजी क्षेत्र मे लम्बे समय से हो रही अवैध रेत उत्खनन होते करंजी चौकी छेत्र से लटोरी चौकी होते अम्बिकापुर बेखौफ होकर धड़ल्ले से सड़कों पर वाहन दौड़ाते हैं जिससे लोगों को खतरा बना रहता है,मगर इस ओर खनिज विभाग की ध्यान हटी हुई है।

 

तथा ऐसे गाडियों से कई घटनाये भी घट चुकी है बताया जाता है , की ऐसे ट्रैक्टर व टिपर से कई लोग हादसे का शिकार भी हो चुके हैं जिले में अवैध उत्खनन को लेकर गांव -गांव में भी गुस्सा है मगर विभागीय अधिकारियों के मौन साध लेने से ग्रामीण भी विवस है।सूत्र बताते हैं की विभागीय अधिकारियों की खुली छूट से ही ऐसे धंधे फल फूल रहे हैं जिसके एवज में उन्हें बकायदे चढोतरी भेंट किए जाते है, रेत की उत्खनन व परिवहन अवैध रूप से किया जाता है।

इससे ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें तो खराब हो ही रही हैं साथ ही रॉयल्टी नहीं मिलने से सरकार को भी लाखों का चुना लग रहा है।रेण व गोबरी नालो से कई जगहों पर बालू का उत्खनन कर परिवहन का धंधा रोजाना फल फुल रहा है अवैध उत्खनन व परिवहन का धंधा फल-फूल रहा है ,ऐसे धंधों में कुछ दबंग लोग शामिल है जो भोले भाले ग्रामीणों से जान की बाजी लगवाकर अपना काम निकलवा रहे है,जिसमें नंदीयों की अस्तित्व खत्म हो रही है,उच अधिकारियों की मिलीभगत है जबकि ऐसे अवैध उत्खनन से कई हादसे हो चुके हैं मगर विभाग को इससे कोई लेना-देना नहीं है वे लोग अपना मकसद साधने और सरकार को चूना लगाने में मस्त है।अवैध कारोबार को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जबरदस्त विरोध भी किया जाता है जिस पर कभी कभार विभाग दिखावे के लिए महज कुछ कार्रवाई कर अपनी खुद की पीठ थपथपा लेता है। प्राकृतिक संपर्दा को तो काफी नुकसान पहुंच रही है ।

साथ ही प्राकृतिक सौंदर्य पर भी खतरा मंडरा रहा है।बताया जाता है कि अवैध उत्खनन के चक्कर में पहाड़ जहां धराशाई हो रहे हैं वही पेड़ों को भी काट दिया जा रहा है जिससे आए दिन प्राकृतिक सौंदर्य को नुकसान पहुंच रहा है इस ओर भी गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है। लेकिन ऐसा लगता है की शासन ,प्रशासन को कोई फर्क नही पडता ।

 

नदी नाले उफान पर फिर भी बालू की हो रही निकासी

 

खबर है कि बारिश के इस मौसम में नदी नाले उफान पर हैं बावजूद लोग कमाई के चक्कर में जान की बाजी लगाकर बालू निकासी का काम कर रहे हैं जिस पर तत्काल अंकुश लगाना आवश्यक है नहीं तो लोग किसी बड़ी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

slot depo 10k
slot qris
slot spadegaming
slot pg soft
habanero slot
cq9 slot
slot garansi kekalahan bebas ip