प्रतापपुर।छोटे पांव मजबूत कदम जरूरतमंद स्कूली बच्चों को 10 हजार कॉपियों का वितरण करेगा,आज गुरुवार को प्रतापपुर के गोटगांव से इसकी शुरुआत हुई।इस दौरान बच्चों को पेन के साथ पेंसिल, रबर और कटर का वितरण भी किया गया।पिछले तीन सालों से जरूरतमंद बच्चों और बुजुर्गों के लिए चल रही इस मुहिम द्वारा एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कॉपी व पेन पेंसिल वितरण को बड़ी पहल माना जा रहा है और इसकी सराहना हो रही है क्योंकि कई हजार बच्चों को पढ़ाई में इनका लाभ मिलेगा।

0
Spread the love

पिछले तीन सालों से जरूरतमंद बच्चों और अन्य लोगों को जनसहयोग से आवश्यक सामान उपलब्ध कराने के लिये छोटे पांव मजबूत कदम द्वारा चलाई जा रही मुहिम रंग ला रही है।स्वेटर,जूते, कम्बल के बाद इस वर्ष ढाई हजार छातों का वितरण अनूठी पहल थी और अब संस्था जरूरतमंद स्कूली बच्चों को 10 हजार कॉपी का वितरण करने जा रही है और कॉपियों के साथ पेन,पेंसिल,रबर,कटर वितरण की शुरुआत गुरुवार को प्रतापपुर के गोटगांव में आसपास के स्कूलों के लगभग दो सौ बच्चों को पांच सौ से ज्यादा कॉपियों से हुई।स्कूल प्रांगण में इसके लिए आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों का स्वागत कॉपी देकर हुई।इसके बाद बच्चों को कॉपी व अन्य सामग्री का वितरण हुआ।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव ने छोटे पांव मजबूत कदम और इसके संयोजक राकेश मित्तल,अनिल मित्तल व टीम से जुड़े सभी की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों को स्कूल से जोड़े रखने व बेहतर पढ़ाई के लिए किया जा रहा प्रयास अद्भुत है।हम शुरू से इनके साथ हैं और देख रहे हैं कि संस्था किस तरह लोगों को अपनी मुहिम से जोड़ रही है और उनसे सहयोग लेकर बच्चों के हित में काम कर रही है।शक़्कर कारख़ाना अध्यक्ष विद्या सागर सिंह ने कहा कि दस हजार कॉपी सुनकर ही किसी को भी आश्चर्य में डाल सकता है लेकिन छोटे पांव मजबूत कदम के प्रयास से यह सम्भव हो पा रहा है।टीम के लोग तो बधाई के पात्र हैं हीं, जो खुले मन से इन्हें सहयोग करते हैं,उनका सहयोग भी सरहानीय है तथा हमें नियमित रूप से इस संस्था का सहयोग करना चाहिए।जिला पंचायत सदस्य मंजू संतोष मिंज ने कहा कि हमारी पढ़ाई वनांचल में कठिनाई और अभावों के बीच हुई है।आज भी बहुत से बच्चे गरीबी के कारण अभाव में पढ़ाई करते हैं और इन बच्चों के बारे में संस्था जिस तरह की सोच रखते हुए काम कर रही है,जितनी प्रशंसा की जाए,कम है।शक़्कर कारख़ाना उपाध्यक्ष जितेंद्र दुबे ने कहा कि संस्था के संयोजक राकेश मित्तल और उनकी सोच के बारे में बोलने के लिए उनके पास शब्द नहीं है।जो खुद अच्छा होता है उसके दिमाग में भी अच्छी सोच आती है और समाज के लिए बेहतर करता है।इन्होंने बच्चों को छाते दिए जिसके बारे में शायद हम सोच नहीं पाते,अब दस हजार कॉपी बांटना अद्भुत है,हम हमेशा संस्था के साथ हैं तथा जो सहयोग होगा अवश्य करेंगे।स्वागत भाषण में संयोजक राकेश मित्तल ने छोटे पांव मजबूत कदम की जानकारी दी,आभार बीईओ एमएस धुर्वे ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन राकेश मोहन मिश्रा न किया।
इस दौरान नगर पंचायत जरही अध्यक्ष बीजू दासन,बनवारी लाल गुप्ता,सतीश चौबे,जनपद सीईओ मु निजामुद्दीन, अनुजेश्वर पांडेय,एकलव्य के प्राचार्य भूपेश तिवारी,एबीओ साइमन तिर्की,सिद्धू सिंह,उपसरपंच शिवप्रसाद,पंच विजय,जन शिक्षक धर्मपाल सिंह,दीपक झा,शिक्षक अमिताभ पटवा,उज्जैन यादव,वीरेंद्र पंकज,हेमसाय एक्का,शशि साहू,निर्मल ज्योति जायसवाल,हर्षा जायसवाल,शकीला पैंकरा,रमिया बेग,रोजी एक्का,अजय कुजूर व अन्य उपस्थित थे।

 

तीन से चार हजार बच्चे होंगे लाभान्वित….

बीईओ एमएस धुर्वे ने छोटे पांव मजबूत कदम के राकेश मित्तल की सोच की सराहना करते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में कॉपी मिलने से तीन हजार से ज्यादा गरीब बच्चे लाभान्वित होंगे।ये वे बच्चे हैं जिनके पास कॉपी पेन नहीं होते हैं,उन्होंने बताया पहली कक्षा के बच्चो को एक कॉपी पेंसिल सेट के साथ स्लेट दी जाएंगी।दूसरी के बच्चो को दो कॉपी व पेंसिल सेट,तीसरी कक्षा के बच्चों को तीन कॉपी,पेंसिल सेट व पेन तथा चौथी और पांचवीं के बच्चों को चार चार कॉपी,पेंसिल सेट व पेन दिए जाएंगे जो संस्था के पास उपलब्ध हैं।

 

बिडम्बना,गरीब बच्चों के पास नहीं होती हैं कॉपियाँ व अन्य जरूरी सामग्री…

मुहिम से जुडे अनिल मित्तल ने कहा कि सरकार बच्चों को किताबें,ड्रेस तो उपलब्ध कराती है लेकिन यह एक बड़ी बिडम्बना है कि उनके पास कॉपी पेंसिल पेन जैसी जैसी चीजें नहीं होतीं जबकि पढ़ाई के दौरान सबसे जरूरी हैं।सरकार को इस दिशा में भी सोचना चाहिए और सरकारी स्कूल के बच्चों को कॉपी पेन व अन्य आवश्यक चीजें उपलब्ध करानी चाहिए ताकि उनकी पढ़ाई निर्वाद्ध चल सके।

 

स्थापना दिवस पर 3 हजार स्लेट और पेंसिल का होगा वितरण….

छोटे पांव मजबूत कदम के संयोजक राकेश मित्तल ने चर्चा के दौरान कहा कि पिछले तीन सालों से हमारा प्रयास है कि जनसहयोग से जरूरतमंद बच्चों व बुजुर्गों को जरूरी चीजें उपलब्ध कराएं।स्वेटर,कम्बल,जूते बड़ी संख्या में वितरित किये, इस साल जरूरतमंद स्कूली बच्चों को छातों का वितरण हमारे साथ बच्चों के लिए बहुत खास रहा क्योंकि करीब ढाई हजार बच्चे बारिश के कारण स्कूल जाने से वंचित नहीं हो रहे हैं।दस हजार कॉपियाँ बनवाईं हैं जिनका वितरण शुरू हो गया है,इसके साथ पेंसिल सेट व पेन भी दे रहे हैं।हमारी मुहिम एक और प्रयास कर रही है कि स्कूलों में स्लेट का प्रचलन शुरू हो क्योंकि इसके कई फायदे हैं,एक तो पालकों को खर्च कम पड़ेगा और पढ़ाई में कई तरह के फायदे बच्चों को होंगे।उन्होंने बताया कि जनसहयोग से तीन हजार स्लेट व पेंसिल खरीद लिए हैं,29 सितंबर को छोटे पांव मजबूत कदम का स्थापना दिवस है और इस दिन सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले पहली कक्षा के सभी बच्चों को स्लेट पेंसिल वितरित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

slot depo 10k
slot qris
slot spadegaming
slot pg soft
habanero slot
cq9 slot
slot garansi kekalahan bebas ip