गांधी जयंती के अवसर परपूज्य श्री सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से मानव सेवा दल सूरजपुर छत्तीसगढ़ द्वारा किया गया स्वच्छता अभियान

पूज्य श्री सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से मानव सेवा दल सूरजपुर छत्तीसगढ़ द्वारा 2 अक्टूबर में सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर माँ महामाया मंदिर देवीपुर में सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान का महत्व स्वच्छता का संदेश देना है जिस प्रकार गांधी जी ने स्वच्छ भारत का संकल्प लिया था इसी तरह समिति के द्वारा स्वच्छता का संदेश देकर लोगों को जागरूक किया गया की जिस प्रकार लोग तन मन की सफाई करते हैं उसी प्रकार अपने आसपास के वातावरण को भी साफ सुथरा रखें समिति के द्वारा समय-समय पर सामाजिक काम किया जाता है इस कार्यक्रम में समिति के सद्स्य जीत राम राजवाड़े जिला प्रमुख धर्मजीत राम , राजू राम, सेवक राम,बाबूलाल ,मोतीलाल , मनमोहन मंगलेश्वर राम जेलर सिंह छतर राम तुलेश्वर बसंत राम गुलाब रामदेव अजमेर सुरेश बलवंत राम गणेश प्रसाद गोबर्धन राम खमीराम, देवनारायण यूथ विंग से बीर साय, प्रीति,बबिता उर्मिला, विशाल तारा बाई प्रेमकुंवर एवं सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।