मुस्लिमों ने पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लाहोताला अलैहीवसल्म की जुलुश निकाल कर जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाई……

सुरजपुर – न्यूज़29……जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व आज पुरे देश मे मनाई गई।
आज देखा जाये तो हिन्दी की 9 तारिख तथा उर्दू की 12 रवीं तारिख हिन्दुशतान मे जश्ने ईद मिलादुन्नबी हजरत मोहम्मद सल्ललाहोताला अलैहीवस्लम की मनाई गई ,तथा 12 रवीं तरिख को हजरत मोहम्मद सल्लाहोताला अलैहिवस्लम की पैदाईश हुई थी। जो आज उर्दू की 12 रवीं तारीख को जश्ने ईद मिलादुन्नबी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मनाई गई।
और हर मुस्लिम भाइयों ने हजरत मोहम्मद सल्लाहोताला अलैहिवस्लम को याद किये, जगह-जगह मिलाद शरिफ व फातेहा खानी ऐहतमाम की जाती है।
जश्ने ईद मिलादुन्नबी मे नात शरिफ , तकरिर , दुरूद शरिफ, कुल शरिफ, कुरान शरिफ पडकर हजरत मोहम्मद सल्लाहोताला अलैहिवस्लम के नाम पर फातेहा खानी की जाती है।
ऐसे ही हजरत मोहम्मद सल्लाहोताला अलैहिवस्लम का जुलुश रायपुर, सहित सुरजपुर, कोरिया, अम्बिकापुर, जशपुर, बलरामपुर, जैसे हर ग्रामिण स्तर पर भी मनाई गई ।
हजरात मोहम्मद सल्लाहोताला अलैहिवस्लम को याद किया गया।
-ऐ- जुलुश मे हर मुस्लिम समाज सान्ती पूर्वक से मनाई हैं
और एक हिंदूतानी रहने की सबुत दी है।
तमा मुस्लिम सामुदाये के लोगो ने शासन व प्रशासन की शुक्रगुजार है की मुस्लिम सामुदाये में हजरत मोहम्मद सल्लाहोताला अलैहिवस्लम के जुलुश मे सहयोग दिये और कदम से कदम मिलाकर साथ चले।
तथा मुस्लिम समुदाये का इस्लामी जुलूस निकाली गई जुलुश में मुस्लिम सामुदाये के बच्चे,नौजवान और बुजुर्गो ने जोश व अकीदत के साथ हाथ में पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लाहोताला अलैहिवस्लम का नाम लेते व परचम ले कर पूरे नगर व ग्रामो में जुलुश लेकर नारा लगाते व नातशरिफ का ऐहतमाम करते जुलुश मे शरिख हुये और सांती पूर्वक जुलूस का ऐहतमाम जगह-जगह मुस्लिमो ने कीया और लंगर का ऐहतमाम किया।
तथा इस जुलुश मे जमा मस्जिद रायपुर, जमा मस्जिद बिलासपुर, जमा मस्जिद सुरजपुर, जमा मस्जिद अम्बिकापुर, जमा मस्जिद जशपुर, जमा मस्जिद बलरामपुर, जमा मस्जिद कोरिया सहित भारी संख्या में मुस्लिम समाज के नगर व ग्रामीण स्तर के अंजुमन कमेटी के सदर, नायब सदर, सेक्रेट्री, व आवामो ने सामिल हो कर जुलुश को काम याब किया।
साथ मे शासन-प्रशासन की भी जुलुश मे काफी सहयोग रही।