05 जुलाई को लाइवलीहुड कॉलेज में वाक इन इन्टरव्यू

0
Spread the love

सूरजपुर जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण हेतु योग्य व अनुभवी अतिथि प्रशिक्षकों का इम्पैनल किये जाने हेतु किये जाने 05 जुलाई 2023 को वाक इन इंटरव्यू रखा गया है। प्रत्येक सेक्टर कोर्स अंतर्गत 02-02 प्रशिक्षक का चयन हेतु इस प्रकार है।
निर्माण सहायक इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर-मोबाइल फोन हार्डवेयर मरम्मत तकनीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर-सौर पैनल स्थापना तकनीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर-फील्ड तकनीशियन-एसी, हेल्थकेयर-जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, हेल्थकेयर-फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ता आईटी आईटीईएस-घरेलू डाटा एंट्री ऑपरेटर, सौंदर्य और कल्याण- सौंदर्य चिकित्सक, संस्करण प्लंबिंग-प्लंबर जनरल, परिधान निर्मित एवं घरेलू साज-सज्जा- सिलाई मशीन संचालक, ऑटोमोटिव ऑटोमोटिव सर्विस तकनीशियन लेवल-3, ऑटोमोटिव ऑटोमोटिव सर्विस तकनीशियन लेवल-4, ऑटोमोटिव ऑटोमोटिव सेवा तकनीशियन स्तर (2-3 व्हीलर), ऑटोमोटिव-टेक्सी ड्राइवर, प्रबंधन एवं उद्यमिता और व्यावसायिक फायर-फाइटर, प्रबंधन एवं उद्यमिता और व्यावसायिक कार्यालय सहायक, प्रबंधन एवं उद्यमिता और पेशेवर-निहत्थे सुरक्षा गार्ड, पर्यटन और आतिथ्य – फ्रंट ऑफिस कार्यकारी है। पंजीयन एवं दस्तावेज सत्यापन का समय प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक व साक्षात्कार का समय दोपहर 02 बजे किया जाना है।
विस्तृत जानकारी हेतु जिले की वेब साईड www.surajpur.gov.in अथवा कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

slot depo 10k
slot qris
slot spadegaming
slot pg soft
habanero slot
cq9 slot
slot garansi kekalahan bebas ip