समय-सीमा की बैठक संपन्न रामायण मंडली प्रतियोगिता आयोजन हेतु आयुक्त आदिवासी विभाग को आवश्यक तैयारियां करने दिए निर्देश सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान 1 दिसम्बर से 21 दिसम्बर 2022 तक समस्त विकास खण्डों में चलाया जायेगा सीएमएचओ को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने दिए निर्देश

0
Spread the love

*समय-सीमा की बैठक संपन्न*

*रामायण मंडली प्रतियोगिता आयोजन हेतु आयुक्त आदिवासी विभाग को आवश्यक तैयारियां करने दिए निर्देश*

*सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान 1 दिसम्बर से 21 दिसम्बर 2022 तक समस्त विकास खण्डों में चलाया जायेगा सीएमएचओ को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने दिए निर्देश*

*सूरजपुर – न्यूज़29*…… कलेक्टर इफ्फत आरा ने समय-सीमा की बैठक में रामायण मंडली प्रतियोगिता आयोजन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने राज्य शासन द्वारा पूर्व की भांति ही प्रथम चरण में ग्राम पंचायत स्तर पर जितने भी रामायण मंडलिया है उनके मध्य प्रतियोगिता आयोजित कर चयनित दलों को विकासखंड स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित कर विजेता रामायण मंडली दल को जिला स्तरीय प्रतियोगिता शासन के निर्देशानुसार आयोजित करने के निर्देश दिए। संस्कृति विभाग के चिन्हारी पोर्टल में पंजीकृत मानस मंडली को वाद्य यंत्र क्रय किए जाने हेतु सम्मान राशि 5 हजार रुपए प्रदान किया जाएगा। विकासखंड एवं नगरीय स्तर के मानस मंडलीयों को पंजीयन करने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग को सभी आवश्यक तैयारियां करने निर्देशित किया।
कलेक्टर आरा ने जिले में सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान 1 दिसम्बर से 21 दिसम्बर 2022 तक समस्त विकास खण्डों में चलाया जायेगा जिसकी पूर्व तैयारी हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आवश्यक व्यवस्थाएं रखने निर्देशित किया। सीएमएचओ डॉ. आर एस सिंह ने बताया कि इस अभियान के दौरान प्रत्येक सम्भावित मरीजो की पहचान कर उनका जॉच एवं उपचार किया जायेगा, जिससे टीबी एवं कुष्ठ संक्रमण को रोका जा सके। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु नियमित मॉनिटरिंग व दिशा निर्देश अनुसार कार्य करने को कहा। सघन टीबी एवं कुष्ठ अभियान में मितानिनों के द्वारा अपने कार्य क्षेत्र में 1 दिसम्बर से 21 दिसम्बर 2022 तक घर घर जाकर टीबी एवं कुष्ठ रोग के लक्षण के अधार पर सम्भावित मरीजों की पहचान की जावेगी। 16 से 21 दिसम्बर तक मितानिनों के द्वारा खोजे गये सम्भावित टीबी एवं कुष्ठ मरोजों का पुनः निरीक्षण सम्बन्धित क्षेत्र के आर एच ओ एवं एमटी के द्वारा किया जायेगा। सम्भावित टीबी एवं कुष्ठ मरीजों का सूची बनाकर पीएचसी एवं सीएचसी स्तर पर भेजा जायेगा। जहॉ पर भेजे गये सम्भावित मरीजों का सत्यापन कर पाये गये टीबी एवं कुष्ठ मरीजों का उपचार किया जावेगा।
कलेक्टर ने जाति प्रमाण पत्र के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी से जानकारी ली तथा जिन बच्चों के जाति प्रमाण पत्र नहीं बने हैं उन्हें जाति प्रमाण पत्र बना कर लाभान्वित करें। जिससे शासन मिलने वाली सुविधा का लाभ मिल सके। उन्हाने जाति प्रमाण पत्र के लिए शिविर लगाने निर्देशित किया। उन्होंने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान मे रखते हुए यातायात नियमों एवं संकेतिक चिन्ह लगाने संबंधित विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने धान खरीदी के अद्यतन की स्थिति की जानकारी ली एवं अवैध परिवहन पर निरंतर निगरानी रखने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने समय अवधि में धान की उठाव सुनिश्चित करने निर्देशित किया। कलेक्टर ने सड़क निर्माण कार्य, मरम्मत कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से समयावधि में पूर्ण करने पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई सहित सड़क निर्माण विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने खराब हुए सभी सड़कों और गड्ढो के हिस्सों को पेचवर्क के माध्यम से सुधारा जा रहा है सड़क निर्माण कार्य को नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने विशेष पिछड़ी जनजाति पंडो जनजाति को शासन द्वारा मिलने वाले सभी सुविधाओं एवं योजनाओं की जानकारी ली तथा उचित सर्वे कर राशन, बिजली पानी, सड़क आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र जिनका अभी तक बना नहीं है समय अवधि में बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को विभाग से संबंधित सभी लंबित प्रकरणों का समय अवधि में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदाता पुनरीक्षणकी जानकारी ली तथा कार्य योजना बनाकर जागरूकता फैलाने स्कूल एवं कालेज में कार्यक्रम आयोजित करने निर्वाचन शाखा को निर्देशित किया। जल जीवन मिशन के प्रगति की जानकारी ली तथा संबंधित विभाग को शासन की मंशा अनुसार कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए तथा बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर नरेन्द्र पैकरा, डॉक्टर प्रियंका वर्मा, डिप्टी कलेक्टर नंदजी पांडे, एसडीएम ,उत्तम प्रसाद रजक, श्रीमती दीपिका नेताम, एसपी कार्यालय पुलिस निरीक्षक धर्मानंद शुक्ला एवं विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

slot depo 10k
slot qris
slot spadegaming
slot pg soft
habanero slot
cq9 slot
slot garansi kekalahan bebas ip