आदिवासी युवतियों से शादी कर प्रॉपर्टी खरीदने के मामलों पर सरगुजा संभाग में अब होगी कार्यवाही, – चलेगी व्यापक मुहिम

आदिवासी युवतियों से शादी कर प्रॉपर्टी खरीदने के मामलों पर सरगुजा संभाग में अब होगी कार्यवाही, – चलेगी व्यापक मुहिम
सूरजपुर – न्यूज़29………दैनिक भास्कर बिलासपुर में छपी खबर-जशपुर, बलरामपुर में आदिवासी युवतियों से शादी ताकि उनके नाम से खरीद सकें आदिवासी प्रॉपर्टी, पर संज्ञान लेते हुए सरगुजा संभाग के संभागायुक्त डॉ. संजय कुमार अलंग के निर्देश पर नीलम टोप्पो, उपायुक्त, सरगुजा संभाग के द्वारा सरगुजा संभाग के जशपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया एवं मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के जिला कलेक्टरों को संबोधित एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें अनुसूचित जनजाति की महिलाओं से गैर अजजा पुरुष द्वारा शादी कर अजजा की महिलाओं के नाम पर जमीन खरीदी के मामलों की विस्तृत जाँच कर नियमानुसार कार्यवाही किए जाने के साथ ही ऐसे मामलों की सतत् मॉनिटरिंग करने, साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कार्यवाही की समीक्षा करने तथा मासिक प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये हैं। ऐसे मामलों की जाँच एवं की गई कार्यवाही की जानकारी प्रस्तुत करने के लिए दो प्रपत्र भी जारी किए गये हैं। ऐसे मामलों की जानकारी रखने वाले व्यक्ति संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार या हल्का पटवारी को जानकारी दे सकते हैं।