उमरा व हज़ के नाम पर करोड़ों रूपये की ठगी करनेवाले अम्बिकापुर नावागढ़, निवासी इमरान पैसा लेकर फरार ….

सुरजपुर – न्यूज़29…… मुस्लिम सामुदायूं में एक अहम जियारत मक्के शरिफ का है, जिसे इमरान के द्वारा लोगों से फराडी कर कई उमरा शरिफ जियारत करने वालों की मंनसुबों पर पानी फेर दिया है।
मिली जानकारी के नुशार अम्बिकापुर(नावागढ़) निवासी इमरान ने लोगों से उमरा शरिफ व हज़ शरिफ के नाम पर करोड़ों रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है।
जो एक नागपुर महराष्ट के रहने वाला हाजी तनवीर के द्वारा लोगों का पासपोर्ट नहीं देरहा है, तो वहीं अम्बिकापुर नावागढ़ के रहने वाले इमरान के द्वारा करोड़ों रूपये का चुना लगा कर फरार है, उमरा व हज़ शरिफ जानें वाले काफी परेशानीयों का सामना कर रहे है।
तथा वहीं नागपुर निवासी तनवीर से मिल कर पासपोर्ट व पैसा लेकर चम्पत हो गया है, लोगों का कहना है कि इन दो फराडों ने सुरजपुर ज़िले के साथ-साथ पुरे संभाग स्तरीय ठंडी कर व यूपी, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, उड़िसा, एमपी, ऐसे कई जगहों से उमरा जाने वालों से पैसा लेकर फरार है। वही उमरा व हज़ शरिफ जानें वाले लोगों द्वारा पासपोर्ट मांगने पर 15,000 हजार रुपयें तनवीर के द्वारा मांगी जा रही है।
जिसे लेकर सुरजपुर जिले के उमरा शरिफ जानें वाले लोगों के द्वारा सुरजपुर थाने में एक लिखित आवेदन देकर कार्यवाही की मांग किया गया।