दुरूस्त क्षेत्र नवगई में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

0
Spread the love


सूरजपुर- न्यूज़29…. कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह के मार्गदर्शन तथा डॉक्टर बंटी बैरागी बीएमओ के नेतृत्व में सुदूरवर्ती क्षेत्र पंडों जनजाति बाहुल्य क्षेत्र ग्राम नवगई में स्वास्थ्य शिविर सह उपचार निदान शिविर आयोजित किया गया। विकासखंड ओड़गी के सेक्टर बिहारपुर के सुदूरवर्ती क्षेत्र पंडों जनजाति बाहुल्य क्षेत्र नवगई में हुआ।
जिसमें मौसमी बीमारियों संक्रामक रोगों के प्रकोपों के संदेहास्पद हितग्राहियों का जाँच किये गए, साथ ही आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई गई। क्षेत्र में मौसमी बीमारियों सर्दी, खांसी, बुखार के लोगों का जाँच व उपचार किया गया, किसी तरह से कोई संदेहास्पद मरीज इत्यादि के मरीज नहीं पाए गए।
स्वास्थ्य विभाग बिहारपुर की पूरी टीम के साथ स्वास्थ्य शिविर आयोजन करते हुए, ग्रामीण जनों को क्लोरीन टैबलेट, ब्लीचिंग पाउडर, ओआरएस पैकेट, एन्टी, बायोटिक्स, एन्टी एमटिक्स, एन्टी मलेरिया एवं आई.व्ही. फ्ल्यूड्स के साथ साथ शुगर, बीपी, नेत्र रोग उपचार, टीबी, मलेरिया, कुष्ठ रोग, इत्यादि बीमारियों का उपचार किया गया।
इस दौरान डॉ. उपेंद्र सिंह चिकित्सा अधिकारी, शैलेन्द्र अग्रहरी ग्रामीण चिकित्सा सहायक, शिव कुमार जायसवाल प्रभारी सेक्टर सुपरवाइजर, कुमारी उर्मिला टेकाम, सीएचओ कु. सरोजनी पैकरा, ए.एन.एम सहित क्षेत्र के मितानिन एवं जनप्रतिनिधियों के साथ अनेक ग्रामीण जन उपस्थित थेे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

slot depo 10k
slot qris
slot spadegaming
slot pg soft
habanero slot
cq9 slot
slot garansi kekalahan bebas ip