जिले में 56 मतदाताओं को मिलेगी होम वोटिंग की सुविधा – निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात 567 मतदाताओं ने डाक मतपत्र हेतु किया है आवेदन

0
Spread the love

सूरजपुर लोकसभा क्षेत्र सरगुजा के अंतर्गत सूरजपुर जिले में होम वोटिंग का प्रथम चरण 01 मई व द्वितीय चरण 03 मई को निर्धारित किया गया है। जिसके अंतर्गत निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने के लिए सुविधा केन्द्र स्थापना किया गया है। इसके के लिए विधानसभा वार संयुक्त जिला कार्यालय सूरजपुर के आवक-जावक शाखा (कक्ष क्र. ए-6/5) के प्रथम कक्ष में मतदान सुविधा केंद्र बनाया गया है और डाक मतपत्र से मतदान हेतु 04, 05 व 06 मई की तिथि का  निर्धारण किया गया है।  होम वोटिंग के लिए 56 मतदाता एवं डाक मतपत्र के लिए 567 मतदाता ने आवेदन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

slot depo 10k
slot qris
slot spadegaming
slot pg soft
habanero slot
cq9 slot
slot garansi kekalahan bebas ip