ये चुनाव आम चुनाव नहीं,ये चुनाव देश और संविधान को बचाने का चुनाव है_ अमीन मेमन अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी की अहम बैठक राजीव भवन मे प्रदेश प्रभारी मोहम्मद गुलाब और सह प्रभारी रणजीत सिंह बेदी की उपस्थिति मे हुई

0
Spread the love


सूरजपुर – न्यूज़29…..अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के लोकसभा सरगुजा पदाधिकारियों और कांग्रेस नेताओं की अहम बैठक राजीव भवन अम्बिकापुर मे आयोजित की गईं।
इस महत्वपूर्ण बैठक मे कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद गुलाब,सह प्रभारी रणजीत सिंह बेदी एवं प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन की उपस्थिति में सरगुजा संभाग के अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ अल्पसंख्यक समुदाय के कई समाज प्रमुख राजीव भवन अंबिकापुर में उपस्थित रहें।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक विभाग के छत्तीसगढ़ प्रभारी मोहम्मद गुलाब,सह प्रभारी रणजीत सिंह बेदी, प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन, युवा कांग्रेस राष्ट्रीय संयोजक बिंदिया बनर्जी, कांग्रेस कमेटी सरगुजा जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने सम्बोधित करते हुवे कहा की ये चुनाव कोई आम साधारण चुनाव नहीं है ये चुनाव देश को और संविधान को बचाने का चुनाव है, आज दोनों खतरे मे है। बीजेपी सरकार की नियत सबके सामने है किस तरह से वो देश को बेचने और बाटने का काम कर रही है।
बीजेपी की नीतियों की वजह से देश मे बेरोजगारी,भ्रस्टाचार, महगाई चरम पर है।
किसानो और अल्पसंख्यको के साथ अन्याय बढ़ गया है आज इनके नफ़रत का शिकार मुसलमान है बाद मे ईसाई होंगे फिर अन्य अल्पसंख्यक समाज के लोग होंगे।
बैठक में लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिह के पक्ष मे प्रचार प्रसार तेज करने अल्पसंख्यक समुदाय को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा गया। भाजपा की फुट डालो राज करो की नीति,अल्पसंख्यकों के खिलाफ अफवाह फैलाकर उनके अधिकार को छीनने की नियत पर सवाल खडे किये गए, साथ ही लोगों के धार्मिक,आर्थिक, मौलिक अधिकारों के शोषण के बारे मे चर्चा की गईं।
देश के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई और राहुल गांधी के नेतृत्व में इस चुनाव को जीत कर देश मे वापस महात्मा गांधी व पंडित नेहरू वाली विचारधारा से देश को तरक्की व उन्नति के पथ पर ले जाने की बात कही गई।
सभी उपस्थित पदाधिकारीयो ने शपथ लेते हुए सरगुजा के उम्मीदवार शशि सिंह को जिताने का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम का संचालन अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष रशीद अंसारी ने किया और आभार उद्बोधन अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष इरफ़ान सिद्दीकी ने दिया।
इस महत्वपूर्ण बैठक में यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव गुलजेब अहमद, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम,अंबिकापुर शहर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत सिन्हा,प्रदेश उपाध्यक्ष रशीद पेंटर,नुरुल हक़,नईम इराकी प्रदेश महासचिव अफरोज खान,परवेज़ आलम गाँधी,कवलजीत सिंह चावला,सब्बीर अंसारी, इरफ़ान खान प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद जीशान खान, प्रदेश सचिव अब्दुल रहमान टिंकू शिफतैन रजा, तनवीर हसन, जावेद खान पीकू,अशफाक अली,नवराज बाबरा, हसन खान,साकिब अहमद सहित मो इरफान,अब्दुल लतीफ
पार्षदगण रूही गजाला, फौजिया बाबर इदरीसी,कलीम अंसारी,मेराज रंगेज,फिरदोश हसन खान,काजू खान,सहित अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारी एवम कांग्रेस कार्यकर्त्ता गण उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

slot depo 10k
slot qris
slot spadegaming
slot pg soft
habanero slot
cq9 slot
slot garansi kekalahan bebas ip