ब्रेकिंग- सूरजपुर शहर के बीचो बीच जब से शराब दुकान आई है तब से आए दिन सुर्खियों में रहती है शराब दुकान,,,,* *मिली जानकारी के अनुसार,,,* *पहले शराब दुकान के बाहर एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है,* *और अब कल रात की घटना है 4- 5 लोगों ने एक व्यक्ति को बुरी तरह पीटा व नदी में जा रहे थे फेंकने युवक को जब स्थानीय लोगों ने देखा तो उन लोगों से छुड़ाकर घायल व्यक्ति को पहुंचाया जिला अस्पताल,,,, इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है ,,,,,
