सूरजपुर पुलिस का सजग सूरजपुर अभियान। थाना जयनगर, भटगांव व लटोरी चौकी ने आयोजित कराया कबड्डी प्रतियोगिता।* *विजेता, उपविजेता सहित सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित।

0
Spread the love

सूरजपुर- न्यूज़29 जिले की पुलिस का सजग सूरजपुर अभियान का आगाज होने के बाद से सभी वर्ग के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आई कल्याण एलिसेला ने अवैध कार्यो व साइबर अपराध से बचाव के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए सजग सूरजपुर अभियान प्रारंभ किया है।
जिसके तहत प्रत्येक दिवस थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कर आमजनता से जुड़ती जा रही है।
25 अगस्त को थाना जयनगर पुलिस ने कंदरई मंदिर परिसर में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें ग्राम कंदरई, जमदेई, पेण्डरखी, रतनपुर, कोरेया, हर्राटिकरा, जयनगर, राजापुर, अजबनगर, परसापारा के 12 पुरूष टीम व 4 महिला टीम कुल 16 टीम के 160 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पुरूष तथा महिला वर्ग से ग्राम कोरेया की टीम विजेता रही।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल ने विजेता, उप विजेता व सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस तरीके के खेल आयोजन से पुलिस की बेहतर छवि सामने आई है।
लोगों ने इस आयोजन की प्रशंसा की है।
इस अवसर पर एएसपी शोभराज अग्रवाल ने कहा कि खेल हमारे जीवन के लिए अत्यंत जरूरी है, जिले की पुलिस के द्वारा सजग सूरजपुर अभियान के तहत सभी थानों में यह प्रतियोगिता कराई जा रही है।
ताकि आमजनता पुलिस के सीधे सम्पर्क में आ सके और उन्हें विभिन्न बुराईयों के प्रति जागरूक किया जा सके।
इसी प्रकार आज लटोरी चौकी में कुल 17 टिमों ने भांग लिया जहां एक टिम जयनगर था क्षेत्र कोरैंया की थीं जहां विजेता महेशपुर व उप विजेता अनुजनगर हुई।
इस दौरान थाना प्रभारी जयनगर सरफराज फिरदौसी, चौकी प्रभारी लटोरी धन्जय पाठक, अरविंद प्रसाद, प्रधान आरक्षक विशाल मिश्रा, शुशिल मिश्रा,पिंगल मिंज, सहित समस्त पुलिस स्टांप व सभी ग्रामों के सरपंच एवं ग्रामीण उपस्थित रहें।
व नरसिंह नारायण, कंदरई सरपंच उमाशंकर, रूपदास, महेन्द्र सिरदार, वेदप्रकाश मिश्रा, ननकू थापा, संजय, देवगुन राम, आरती यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
निर्णायक की भूमिका पीटीआई राजू सिंह, किरण चंद, टेमसाय, संजय सिंह, भग्गू, तपेश्वर ने निभाई।
इसी क्रम में शुक्रवार को थाना भटगांव पुलिस के द्वारा डुमरिया चौक ग्राउण्ड में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें थाना क्षेत्र के 22 पुरूष व 4 महिला कुल 26 टीम ग्राम भटगांव, मोहनपुर, सकलपुर, पोड़ी, अनरोखा, दुग्गा, सोनगरा, डुमरिया, लक्ष्मीपुर, नरकालो, बरौधी, कपसरा, केवटाली, नया करकोली, सलका के 260 खिलाड़ियों भाग लिया।
प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग में विजेता ग्राम पोड़ी व उपविजेता ग्राम कोवटाली की टीम तथा महिला वर्ग में विजेता ग्राम बरपारा व उपविजेता सेंट चाल्स स्कूल भटगांव की टीम रही।
एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, नप अध्यक्ष भटगांव सूरज गुप्ता के द्वारा विजेता, उपविजेता सहित सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस दौरान थाना प्रभारी भटगांव फर्दीनंद कुजूर, सरपंच बरपारा राजकुमार, डुमरिया सरपंच वरूण मरावी, एडीजुबली स्कूल के प्राचार्य सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

slot depo 10k
slot qris
slot spadegaming
slot pg soft
habanero slot
cq9 slot
slot garansi kekalahan bebas ip