महिला से फोन-पे के माध्यम से जबरन रकम ट्रांसफर कराने, मोबाईल लूटने व छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

0
Spread the love

सूरजपुर। दिनांक 27.03.2024 को थाना प्रतापपुर क्षेत्र अन्तर्गत एक महिला ने थाना प्रतापपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26.03.24 के दोपहर में बस स्टैण्ड अम्बिकापुर में डुमरखोला-कोचली जाने के लिए साधन पता कर रही थी तभी एक अज्ञात व्यक्ति मिला जो मैं डवरा-कोचली का हॅू वहीं जा रहा हॅू साथ ले चलूंगा बोलकर महिला को अपने बिना नंबर के हीरो पैसन प्रो मोटर सायकल में बैठा लिया जो रास्ता में रूककर महिला को बोलने लगा कि कोचली में मेरा किराना का दुकान है मुझे लेबर लोगों को ऑनलाईन पैसा पेमेंट करना है आप अपने फोन से पैसा ट्रांसफर कर दीजिये मैं कोचली पहुंचकर आपको नगद पैसा दे दूंगा तो महिला उसकी बातों पर विश्वास कर फोन पे से 5 हजार रूपये ट्रांसफर कर दी। ग्राम धरमपुर पार होने के बाद वह मेन रोड़ छोड़कर जंगल की ओर कच्चा रास्ता में मोटर सायकल को मोड दिया जिस पर महिला बोली कि इधर कहां ले जा रहे है ये गलत रास्ता है तो वह बोलने लगा कि यह शॉटकट रास्ता है जल्दी पहुंच जायेंगे, फिर कुछ दूर जंगल में ले जाकर मोटर सायकल रोककर प्रार्थियां के साथ छेड़छाड़ करने लगा, विरोध करने पर हाथ मुक्का से मारपीट किया और डरा धमका कर 15 हजार रूपये अपने फोन-पे नंबर पर ट्रांसफर करा लिया तथा महिला का वन प्लस मोबाईल को जबरदस्ती लूट लिया, महिला किसी तरह दौड़कर वहां से भागी है। महिला की रिपोर्ट पर थाना प्रतापपुर में धारा 384, 392, 354 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मामले की सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने गंभीरतापूर्वक प्रकरण की विवेचना करते हुए घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। थाना प्रतापपुर पुलिस के द्वारा बैंक से प्राप्त जानकारी व तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुए संदेही शिवशंकर उर्फ भोला का घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ पर उसने इस वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिसके बाद कार्यपालिक दण्डाधिकारी की मौजूदगी में पहचान कार्यवाही भी कराई गई। आरोपी के निशानदेही पर महिला से ट्रांसफर कराए गए पैसा में निकाले गए पैसा 10 हजार रूपये नगद, लूट का वन प्लस मोबाईल कीमत 15 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर आरोपी शिवशंकर उर्फ भोला पिता धनेश्वर गोस्वामी उम्र 44 वर्ष ग्राम रामपुर, थाना प्रतापपुर को गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी प्रतापपुर अरूण नेताम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे, एएसआई हीरालाल साहू, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, विनोद परीड़ा, रामाधीन श्यामले, आनंद एक्का, आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, अवधेश कुशवाहा, शशिकांत मिश्रा, विरेन्द्र कुजूर, अभिमन्यू पैंकरा, निरंजन एक्का सक्रिय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

slot depo 10k
slot qris
slot spadegaming
slot pg soft
habanero slot
cq9 slot
slot garansi kekalahan bebas ip